विधा की देवी मां सरस्वती पूजा लोहरदगा में सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
विधा की देवी मां सरस्वती पूजा लोहरदगा में सम्पन्न


विधा की देवी मां सरस्वती पूजा लोहरदगा में सम्पन्न


लोहरदगा , 3 फ़रवरी (हि.स.)। विधा की देवी मां सरस्वती की पूजा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल में सोमवार को सम्पन्न हो गया। जिले के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी विधालय से लेकर कोचिंग संस्थानों तथा विभिन्न गांवों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके पूजा अर्चना किया गया। मंगलवार को माता सरस्वती की प्रतिमा का विभिन्न नदियों तथा तालाबों में विसर्जित की जायेगी। सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सभी चौक - चौराहे तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। सुबह से ही माहौल भक्तिमय बना हुआ था। चारों तरफ पूजा को लेकर उत्साह देखते ही बनता था। पूजा अर्चना के बाद बच्चों ने जमकर पंडाल के समीप डांस करते हुए सरस्वती पूजा का उत्साह मनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story