लोहरदगा में होली की तैयारियां पूरी, हर तरफ है उत्साह का माहौल

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में होली की तैयारियां पूरी, हर तरफ है उत्साह का माहौल


लोहरदगा, 13 मार्च (हि.स.)। जिले में रंगों का त्यौहार होली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग होली के रंगों में रंगे दिख रहे हैं। जिले में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। हर तरफ होली के गीत बज रहे हैं, वही जिले के व्यवहार न्यायलय में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा न्यायधीशों और वकीलों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में बड़े संख्या में बार जिला बार एसोसिएशन के एडवोकेट और न्यायलय के स्टॉफ शामिल होकर होली के रंगों में रंगे नजर आए। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया।

सूंडी समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहु मौजूद थे। जिले में विभिन्न विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लोहरदगा मे होली को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story