लोहरदगा में बालू लदे दो हाइवा सहित तीन वाहन जब्त, छह हिरासत में

लोहरदगा, 19 सितंबर (हि.स.)। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सेन्हा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से बालू लदे दो हाइवा ट्रक को जब्त किया गया है। बताया जाता है कि जब्त हाइवा ट्रक (जेएच 07 जी 8523) एवं (जेएच 07 जी 7208) में सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी नदी से बालू लाद कर लोहरदगा ले जाया जा रहा था। उसे स्कार्पियो वाहन (जेएच 01एफ एफ 7639 से स्काट किया जा रहा था)। तीनों वाहनों को जब्त करते हुए चालक सहित 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि जब्त वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार /गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।