बीआईटी मेसरा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

WhatsApp Channel Join Now
बीआईटी मेसरा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू


रांची, 17 दिसंबर (हि.स.)। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में जटिल प्रणालियों के सिमुलेशन की कला और विज्ञान विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का बुधवार को शुभारंभ किया गया। यह सम्मेलन 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश और विदेश से आए वैज्ञानिक, शिक्षाविद तथा शोधकर्ता भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन का उद्घाटन बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विज्ञान और अभियांत्रिकी के विभिन्न क्षेत्रों में जटिल समस्याओं के समाधान के लिए सिमुलेशन और मॉडलिंग तकनीकें आज बेहद महत्वपूर्ण हो गई हैं। उन्होंने युवा शोधकर्ताओं को अंतर्विषयक शोध को अपनाने और नवाचार के लिए प्रेरित किया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रो एपी दिमरी ने जलवायु विज्ञान सहित अन्य क्षेत्रों में सिमुलेशन तकनीकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोगात्मक और बहु-विषयक अनुसंधान की जरूरा है।

वक्ताओं ने सम्मेलन के दौरान आमंत्रित व्याख्यान, तकनीकी सत्र और शोध पत्र प्रस्तुतियां से वैज्ञानिक शोध और अकादमिक संवाद को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई।उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश कुमार माल और प्रो राजीव भाटला सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story