फुटबॉल पॉवर नेशनल चैंपियनशिप के बालक-बालिका वर्गों में झारखंड में बना चैंपियन

फुटबॉल पॉवर नेशनल चैंपियनशिप के बालक-बालिका वर्गों में झारखंड में बना चैंपियन
WhatsApp Channel Join Now
फुटबॉल पॉवर नेशनल चैंपियनशिप के बालक-बालिका वर्गों में झारखंड में बना चैंपियन


फुटबॉल पॉवर नेशनल चैंपियनशिप के बालक-बालिका वर्गों में झारखंड में बना चैंपियन


खूंटी, 11 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सात से 10 जून तक आयोजित प्रथम फुटबॉल पावर नेशनल चैंपियनशिप (अंडर 14-17 बालक एवं बालिका) दोनों वर्गों में झारखंड की टीम चैंपियन बनी। झारखंड 14 बालक टीम ने सभी लीग मैच जीत कर सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को 5-0 से हराया। टीम ने फाइनल में पश्चिम बंगाल को 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

फुटबॉल पावर एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव शिव कुमार महतो के मुताबिक, 14 बालिका वर्ग में टीम ने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 2-0 तथा फाइनल में उत्तर प्रदेश को 1-0 से परास्त कर चैंपियन बनी। 17 बालक वर्ग में टीम ने अपने सभी लीग मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में दिल्ली को 3-1 से हराया और फाइनल में पश्चिम बंगाल को 2-1 मात देकर चैंपियन बनी। 17 बालिका वर्ग में भी टीम ने अपनी सभी लीग मैच जितने के बाद सेमीफाइनल में बिहार को 3-1 से हराकर फाइनल प्रवेश किया और अंत में मध्य प्रदेश को 6-0 से परास्त कर टीम चैंपियन बनी।

14 बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब अंशु उरांव को मिला। बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोल स्ट्राइकर रीता कुमारी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 17 बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड आकाश कुमार साहू को दिया गया। बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोल स्ट्राइकर अवार्ड आरती कुमारी को देकर सम्मानित किया गया। टीमों को चैंपियन बनाने में कोच अमित कुमार और सुमन होरो, 17 बालक टीम के कोच प्रिंस कुमार साहू तथा बालिका टीम की कोच करण कांसी का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story