नक्सली संगठन का सुप्रीमो हथियार के साथ गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नक्सली संगठन का सुप्रीमो हथियार के साथ गिरफ्तार


लातेहार, 3 फ़रवरी (हि.स.)।लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो राजेश सिंह खरवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरो गांव का निवासी है। उसके पास से एक पिस्टल और दो गोली भी बरामद हुई है । राजेश लातेहार और गुमला जिले में लगातार विभिन्न अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि नक्सली राजेश सिंह के द्वारा हाल के दिनों में रेलवे ठेकेदार को लगातार वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग कर रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही थी।

इस संबंध में संवेदक के द्वारा मामले की शिकायत किए जाने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और राजेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरम्भ की गई। पुलिस की टीम ने लातेहार और गुमला जिले के सीमा क्षेत्र पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी राजेश सिंह पर लातेहार और गुमला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 12 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि राजेश सिंह विगत 14 वर्षों से अपराधी घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

Share this story