नए एसपी रिष्मा रमेशन ने किया पदभार ग्रहण

WhatsApp Channel Join Now
नए एसपी रिष्मा रमेशन ने किया पदभार ग्रहण


पलामू, 27 जुलाई (हि.स.)। एसपी कार्यालय में 70वें पुलिस अधीक्षक के रूप में रिष्मा रमेशन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कार्यभार सौंपा। पलामू जिले में पहली बार महिला आईपीएस ने बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवा दी है।

इससे पहले पलामू समाहरणालय पहुंचने पर आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर एएसपी ऋषभ गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित थे। पदभार ग्रहण से पहले निवर्तमान पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक ने गुलदस्ता भेंट कर नए पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। नए एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से भी बातचीत की। कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि पलामू जिले में सोशल एवं बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कोशिश की जाएगी। अपराधियों और उग्रवादियों के साथ-साथ नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस जिले के लोग भयमुक्त माहौल में रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास पुलिस की ओर से किया जाएगा।

चुनौती के मुद्दे पर नये एसपी ने कहा कि हर प्रोफेशन में चुनौती मिलती है। पुलिस सेवा में भी चुनौती है, लेकिन चुनौतियों को लेते हुए कार्य करने में ही आनंद आता है। लड़कियों को मैसेज देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे बेहतर मुकाम हासिल कर सकती हैं तो उन्हें अपना प्रयास जारी रखना चाहिए। मुहर्रम को लेकर उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्हांेने कहा कि किसी तरह की विद्वेष की भावना न रखंे।

सोशल मीडिया के मॉनिटर करने के मामले में कहा कि हर जिले में एक स्पेशल सेल होता है। इस जिले में भी होगा। उन्होंने सभी लोगों से इस मुद्दे पर सहयोग की अपील की। पलामू की पहली महिला आइपीएस होने के कारण महिलाओं एवं लड़कियों के लिए कुछ नया देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी मेल हो या फिमेल, उसे सभी के हित में कार्य करने पड़ते हैं। उन्हांेने कहा कि पुलिस के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। स्पेशल किसी जेंडर के हित में सोच नहीं रखते।

इससे पहले आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन धनबाद जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्यरत थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story