डीसी ने जागरूकता रथ को किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
डीसी ने जागरूकता रथ को किया रवाना


लोहरदगा, 10 जून (हि.स.)। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने मंगलवार को जिला में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाने के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय के दो जागरूकता रथों को नगर भवन परिसर लोहरदगा से रवाना किया। इन जागरूकता रथों की ओर एलईडी के माध्यम से वीडियो फिल्म के जरिये राज्य सरकार की ओर से निषिद्ध किये गये मादक पदार्थों से बचाव ,नशा से दूर रहने, नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नशाखोरी बहुत बड़ी समस्या है। इससे समाज के विशेषकर युवा वर्ग ग्रसित है। नशा के विभिन्न संसाधन इनकी पहुंच में हैं जिससे निजात दिलाना हमारा कर्तव्य है। जिला प्रशासन की ओर से लोहरदगा जिला के गांवों, पंचायतों में जागरूकता रथ के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें विभिन्न निषिद्ध मादक पदार्थ के अधिनियमों की भी जानकारी दी जाएगी जिसके तहत निषिद्ध पदार्थो का भंडारण, सेवन और विक्रय दण्डनीय अपराध है।

लोगों को ये सभी जानकारी जागरूकता वीडियो फिल्म की ओर से मिलेगी तो निषिद्ध पदार्थो के इस्तेमाल में काफी कमी आएगी। यह राज्यव्यापी जागरूकता अभियान 10 से 26 जून 2025 तक चलेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर लोहरदगा जिला में भी यह जागरूकता अभियान सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story