स्वच्छता अभियान चलाया
जम्मू, 18 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए राजौरी जिले के परोर गुजरान में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और व्यवहार में बदलाव लाना, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करना और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता के कई लाभों के बारे में शिक्षित करना था।
अभियान के प्रमुख तत्वों में सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर केंद्रित प्रयास, स्थानीय लोगों को अपशिष्ट संग्रह और परिवहन के कुशल तरीकों के बारे में शिक्षित करना, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के लिए नियमित सफाई कार्यक्रम स्थापित करना, बच्चों के लिए स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ाना, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, संदूषण को रोकने के लिए जल कार्यों को बनाए रखना और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के उचित निपटान और कमी पर जोर देना शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।