सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया
जम्मू, 17 जुलाई (हि.स.)। महिलाओं के लिए सामुदायिक सशक्तीकरण और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजौरी जिले के मध्य काकोरा के गुगलीनार के एकांत क्षेत्र में एक सिलाई और टेलरिंग केंद्र का उद्घाटन किया है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
मध्य काकोरा गाँव की कुल 47 महिलाओं ने कक्षाओं में दाखिला लिया है। प्रशिक्षक बहुमूल्य ज्ञान और तकनीक प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। केंद्र कच्चे माल, बुनियादी ढांचे, सिलाई मशीनों और सहायक उपकरणों से अच्छी तरह सुसज्जित है जो सभी भारतीय सेना द्वारा प्रदान किए जाते हैं। यह पहल सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सेना की व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।