शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया
जम्मू, 2 मई (हि.स.)। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मुगल मैदान गांव में शिक्षा जागरूकता अभियान आयोजित करके एक सराहनीय पहल की। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के महत्व और व्यक्तिगत विकास और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम ने सामुदायिक विकास और सशक्तिकरण के प्रति सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, अवसरों को खोलने और प्रगति को आगे बढ़ाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
सीखने और ज्ञान साझा करने की संस्कृति को बढ़ावा देकर, भारतीय सेना सभी के लिए एक उज्जवल कल का निर्माण करते हुए सकारात्मक बदलाव के लिए उत्प्रेरक बनी हुई है। इस कार्यक्रम में गांव मुगल मैदान और आसपास के क्षेत्रों से 28 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।