विधानसभा चुनाव के चलते स्टार प्रचारक सांसद अनुराग ठाकुर पहुंचे अरनास

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनाव के चलते स्टार प्रचारक सांसद अनुराग ठाकुर पहुंचे अरनास


जम्मू, 21 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के चलते दूसरे चरण की तैयारी में जुटी भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद अनुराग ठाकुर ने भाजपा के उम्मीदवार कुलदीप राज दुबे के प्रचार में अरनास में जाकर लोगों को संबोधित किया।

मीडिया से बात करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा पाकिस्तान हताश है। पाकिस्तान की सोच नेक नहीं है लेकिन नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस और पाकिस्तान की सोच एक जैसी है। लोग अब बुलेट पर नहीं बैलट पर विश्वास करते हैं। अब जनता इनके इरादे जान चुकी है, अब कभी भी इनको सता में नहीं आने देगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश के गृहमंत्री कहते थे कि मुझे लाल चौक जाने में डर लगता है और मेरे पांव कांपते थे लेकिन जब से मोदी सरकार आई है तब से कोई भी कभी भी लाल चौक जाकर आइस क्रीम और कॉफी का आनंद ले सकता है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story