पांच वाहनों की टक्कर के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद
रामबन 25 सितंबर (हि.स.)। रामबन के मचलाना इलाके के पास पांच वाहनों की टक्कर के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिलहाल रोक दिया गया है।
मचलाना इलाके के पास तीन ट्रक और दो वाहन आपस में टकरा गए जिससे कुछ लोग घायल हो गए और राजमार्ग पर यातायात अस्त-व्यस्त हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यातायात अधिकारी ने बताया कि संकरा रास्ता होने के कारण राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। अधिकारी ने बताया मचलाना में तीन ट्रक और दो वाहनों के बीच टक्कर के कारण जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया है। सड़क पर एक भी वाहन के लिए जगह नहीं है।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, लेन अनुशासन का पालन करें, ओवरटेक करने से जाम लग सकता है। यदि आवश्यक न हो तो यात्रा करने से बचें।
हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।