पशु चिकित्सा शिविर लगाया
जम्मू, 6 मई (हि.स.)। पुंछ, राजौरी और रियासी के दूरदराज के इलाकों के लोगों का समर्थन करने के लिए भारतीय सेना ने उनके डेरा प्रवास के दौरान गुज्जरों और बकरवालों के लिए चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। लगभग 700 निवासियों ने मुफ्त चिकित्सा उपचार का लाभ उठाया और लगभग 290 मवेशी और घरेलू पशु पशु चिकित्सा शिविर से लाभान्वित हुए।
चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन मुख्य रूप से गुज्जर और बकरवाल समुदाय द्वारा पाले गए मवेशियों और घरेलू पशुओं की देखभाल के उद्देश्य से किया गया था। आमतौर पर इन प्रवासी परिवारों और उनके पशुओं को प्रवास के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस शिविर ने इन जरूरतमंद गुज्जरों और बकरवालों को उनके प्रवास की तैयारी में बहुत मदद की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।