पदक विजेताओं को सम्मानित किया

WhatsApp Channel Join Now
पदक विजेताओं को सम्मानित किया


जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जीडीसी उधमपुर के छात्रों ने 15 अक्टूबर से जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न अंतर-कॉलेज खेल स्पर्धाओं (तलवारबाजी और टेबल टेनिस पुरुष) में परचम लहराया। इसको लेकर सोमवार को जीडीसी उधमपुर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने टेबल टेनिस पुरुष ओवरऑल चैंपियन टीम और तलवारबाजी पुरुष उपविजेता टीम को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। टी.टी. और तलवारबाजी विजेताओं को मेडल और ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य ने छात्रों को सच्ची खेल भावना और अनुशासित तरीके से विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए हर दिन शारीरिक गतिविधि करने और साथ ही साथ शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story