पंचारी में ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स अधिनियम के उल्लंघन के लिए 12वीं मेडिकल दुकान सील कर दी गई
ऊधमपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)।
उधमपुर पुलिस द्वारा लैंडर पंचारी में ड्रग्स और कॉस्मेटिक्स अधिनियम के उल्लंघन के लिए 12वीं मेडिकल दुकान सील कर दी गई नियंत्रित पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई जारी रखते हुए, पुलिस स्टेशन पंचैरी की पुलिस टीम ने होशियार सिंह पुत्र रतन चंद निवासी डिग्गी लैंडर से 01.12.2025 को प्रीगाबलिन (शेड्यूल एच दवा) के 20 कैप्सूल और स्पैस्मोनिल की 30 गोलियों की बरामदगी की जांच करते हुए 10.12.2025 को अनुवर्ती (बैकवर्ड लिंक) कार्रवाई की।
निरीक्षण के दौरान लैंडर में कृष्ण लाल पुत्र दुर्गा दास निवासी लैंडर, तहसील पंचैरी द्वारा चलाई जा रही दुर्गा मेडिकल शॉप को ड्रग कंट्रोल ऑफिसर उधमपुर द्वारा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए सील कर दिया गया, क्योंकि दुकान वैध लाइसेंस के बिना संचालित की जा रही थी। इस तरह के उल्लंघन के लिए उधमपुर पुलिस द्वारा सील की गई यह 12वीं मेडिकल दुकान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

