डिप्टी कमिश्नर विकास कुंडल ने सुरक्षित भोजन और स्वस्थ आहार पर एक बैठक की अध्यक्षता की
पुंछ 19 अक्टूबर (हि.स.)। पुंछ के डिप्टी कमिश्नर डीसी विकास कुंडल ने सुरक्षित भोजन और स्वस्थ आहार पर जिला स्तरीय सलाहकार समिति डीएलएसी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम एफएसएसए 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना और जिले में खाद्य पदार्थों के प्रवर्तन, निरीक्षण और नमूनाकरण की स्थिति पर चर्चा करना था। बैठक में विभिन्न खाद्य सुरक्षा उपायों और विभिन्न एजेंसियों की भूमिका पर भी चर्चा की गई।
बैठक में स्लॉटर हाउस की उपलब्धता, खाद्य पदार्थों के नमूने, ईट राइट आंदोलन के कार्यान्वयन, बाजार में ताजे फल और सब्जियों की उपलब्धता और अन्य मुद्दों के अलावा खाद्य सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बोलते हुए डीसी ने खाद्य उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता में सार्वजनिक स्वास्थ्य और उपभोक्ता विश्वास की सुरक्षा में सक्रिय उपायों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने संबंधितों से जिले में बाजरा रेस्तरां स्थापित करने की संभावना तलाशने को कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुंछ, जीएम डीआईसीपीओ आईसीडीएस पुंछ, सीईओ, सीएमओ, सीएओ, एडी एफएससी एवं सीए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा पुंछ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।