जम्मू के संजीवनी मेडिकल सर्विसेज सेंटर ने एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
जम्मू 14 अक्टूबर (हि.स.)। संजीवनी शारदा केंद्र आनंद नगर बोहरी जम्मू के संजीवनी मेडिकल सर्विसेज सेंटर ने आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र नगरोटा के सहयोग से जगती टाउनशिप, नगरोटा, जम्मू में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्रतिष्ठित डॉक्टरों डॉ. एस के भट्ट, जनरल फिजिशियन और डॉ.अर्चना टिंगलू जनरल फिजिशियन आयुष द्वारा कुल 208 रोगियों का इलाज किया गया। रोगियों के बीच मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं और रक्त शर्करा परीक्षण भी मुफ्त किए गए। एसएमएससी की पूरी टीम ने रोगियों की पूरी संतुष्टि के लिए शिविर का प्रबंधन किया जिन्होंने भविष्य में भी इस तरह के और अधिक शिविर आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।