गांदरबल में पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया

WhatsApp Channel Join Now

गांदरबल, 19 दिसंबर (हि.स.)।गांदरबल में फरार अपराधियों के खिलाफ अपने विशेष अभियान को जारी रखते हुए गांदरबल पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है और 6 साल से फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खानपोरा नगरोटा निवासी वली मोहम्मद गोजर पुत्र मोहम्मद मुंशी गोजर के रूप में हुई है जो गुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 50 2020 धारा 279 और 427 आईपीसी के तहत वांछित था।

विशिष्ट सूचना के आधार पर गुंड पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने गहन प्रयासों के बाद उक्त फरार अपराधी को पकड़ा और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरोपी को माननीय जेएमआईसी कंगन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे श्रीनगर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस सभी फरार और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी कानून से बच न सके।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story