कुपवाड़ा जिला प्रशासन ने वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभक्ति रैली का आयोजन किया
कुपवाड़ा, 20 जनवरी (हि.स.)।
राष्ट्रीय गौरव वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कुपवाड़ा जिला प्रशासन ने आज राष्ट्रवाद की भावना का जश्न मनाने और भारत के स्वतंत्रता संग्राम को सम्मान देने के लिए एक जीवंत और देशभक्तिपूर्ण रैली का आयोजन किया।
रैली कुपवाड़ा के फाउंटेन चौक से शुरू हुई और कुपवाड़ा के जनरल बस स्टैंड पर समाप्त हुई। इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों पुलिसकर्मियों छात्रों युवाओं व्यापारियों और नागरिक समाज के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जो राष्ट्रीय एकता और गौरव के प्रति मजबूत सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
देशभक्ति के उत्साह को बढ़ाते हुए पुलिस बैंड ने रैली का नेतृत्व किया और भावपूर्ण देशभक्ति धुनें प्रस्तुत कीं जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों में गर्व और श्रद्धा का भाव जागृत हुआ। मधुर प्रस्तुतियों ने राष्ट्रवाद की भावना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की स्मृति से ओतप्रोत वातावरण का निर्माण किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत।डीआईपीआर कुपवाड़ा ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख प्रसंगों को उजागर करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया। इन प्रस्तुतियों ने कलात्मक रूप से राष्ट्र के नायकों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ता को दर्शाया साथ ही एकता भक्ति और राष्ट्रीय पहचान के प्रतीक के रूप में वंदे मातरम की चिरस्थायी प्रासंगिकता पर भी बल दिया।
इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और देशभक्ति सामाजिक सद्भाव और राष्ट्र की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करना था।
इसी प्रकार वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हंदवारा चौक पर एक पुलिस बैंड रैली का आयोजन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

