करवाचौथ निकट आते ही बजारों की रौनक बढ़ी, मेहंदी लगाने वालों की चांदी
कठुआ 30 अक्टूबर (हि.स.)। करवाचौथ त्योहार के निकट आते ही बजारों में रौनक बढ़ गई है। सोमवार को बाजार में महिलाएं पसंदीदा श्रंगार का सामान खरीदती नजर आईं। मनयारी व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
अगामी बुधवार को करवाचौथ को लेकर दुकानें भी सौंदर्य के सामानों से सजी हुई हैं। दुकानदारों के अनुसार कांच की चुड़ियां महिलाओं की पहली पसंद हैं। वहीं युवतियां भी माडर्न चूड़ियों की मांग कर रही हैं। त्योहार के मद्देनजर बजारों में आई रौनक के संबंध में दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने हर वर्ग को ध्यान में रखकर सामान मंगवाया है। जिससे किसी को भी निराश न होने पडे। वहीं मिठाईवालों का कहना है कि आर्डर पर ही मिठाइयों को तैयार किया जा रहा है। जिससे त्योहार पर गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ न हो। मिठाई वाले फेनी को भी आर्डर पर ही बना रहे हैं। उनका कहना है कि फेनी जल्द ही अपनी गुणवत्ता खो देती है, इसलिए जितने सामान का आर्डर होता है उतनी ही फेनी को तैयार किया जाता है। वहीं मनयारी की दुकानों में भी महिलाएं गजरा, सिंदूर आदि श्रंगार सामान खरीदती नजर आ रही हैं। शाम होते ही बाजारों की रौनक बढ़ जाती है। महिलाएं और युवतियां अपनी मनपसंद श्रंगार का सामान खरीदने के लिए अलग-अलग दुकानों पर खरीदारी करती नजर आ रही हैं। वहीं आजकल टैटू का भी चलन अब शुरू हो चुका है। इस करवाचौथ पर महिलाएं अपने मनपसंदीता टैटू भी बनवा रही हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।