उपायुक्त विकास कुंडल ने पुंछ में बुफलियाज मंडी फागला सड़क पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया
पुंछ 13 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त विकास कुंडल ने रविवार को पुंछ में बुफलियाज मंडी फागला सड़क पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
कार्यकारी अभियंता पीएमजीएसवाई ने परियोजना के क्रियान्वयन में चल रहे कार्यों का विस्तृत विवरण दिया। उपायुक्त को अवगत कराया गया कि 63 किलोमीटर सड़क पर अधिकतम कार्य हो चुका है तथा शेष कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परियोजना को इंजीनियरिंग के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए निर्दिष्ट दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती से क्रियान्वित किया जाना चाहिए। डीसी ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों को कार्य को तेज गति से पूरा करने को कहा ताकि आम जनता विकासात्मक गतिविधियों का लाभ उठा सके तथा जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में सड़क संपर्क बढ़ा सके। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए परियोजना की प्रगति की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई के कार्यकारी अभियंता तथा अन्य अधिकारी उपायुक्त के साथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।