युवा राजपूत सभा ने निकाली अयोध्या राम मंदिर मार्च यात्रा

युवा राजपूत सभा ने निकाली अयोध्या राम मंदिर मार्च यात्रा
WhatsApp Channel Join Now


युवा राजपूत सभा ने निकाली अयोध्या राम मंदिर मार्च यात्रा


जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के आगामी समारोह पर, युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) ने जम्मू शहर में एक मार्च यात्रा रैली निकाली। यह यात्रा विक्रम सिंह विक्की अध्यक्ष वाईआरएस की अध्यक्षता में मुबारक मंडी से पूरे पुराने शहर जम्मू में निकाली गई। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने रैली का स्वागत पुष्पों की वर्षा के साथ किया। यात्रा रघुनाथ जी मंदिर की ओर बढ़ी।

मार्च यात्रा के दौरान टीम वाईआरएस ने जय श्री राम के नारे लगाए। टीम वाईआरएस ने इस रैली को महाराजा हरि सिंह जी प्रतिमा बिक्रम चौक ब्रिज के पास समाप्त किया और मीठा हलवा वितरित किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए विक्रम ने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है और हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है कि 500 से अधिक वर्षों के संघर्ष के बाद इस वर्ष अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। पूर्व अध्यक्ष सुरिंदर सिंह गिल्ली और राजन सिंह हैप्पी ने यह भी कहा कि हम सभी लोगों को 22 जनवरी तक रैलियां आयोजित करनी हैं और भगवान राम का आशीर्वाद लेना है और 22 जनवरी को हम सभी को इस ऐतिहासिक दिन को बड़ी दिवाली की तरह मनाना है।

कोर कमेटी के सदस्यों और हितधारकों सहित टीम वाईआरएस ने प्रशासन से 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर छुट्टी घोषित करने की अपील की और जम्मू-कश्मीर के लोगों से भी इस दिन को मनाने और पूरे शहर को रोशन करने और प्रार्थना करने और भगवान राम का आशीर्वाद लेने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story