युवा राजपूत सभा ने स्कूल पर लगाया महाराजा हरि सिंह हाई सेकेंडरी स्कूल का बोर्ड, प्रशासन को दी चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। युवा राजपूत सभा ने सोमवार को अखनूर के निर्दाेष चौक के पास स्थित बॉयज हाई सेकेंडरी स्कूल पर महाराजा हरि सिंह हाई सेकेंडरी स्कूल का बोर्ड लगाकर प्रशासन को चेतावनी दी।

सभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि वे पिछले एक साल से प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस स्कूल का नाम पूर्ववर्ती रियासत के महान शासक महाराजा हरि सिंह के नाम पर बहाल किया जाए लेकिन बार-बार की गई मांगों के बावजूद प्रशासन ने इस मुद्दे को अनदेखा किया। उन्होंने कहा, हमने आज स्वयं यह बोर्ड लगाकर महाराजा हरि सिंह को श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर सभा के पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह हैप्पी ने भी प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम संवैधानिक तरीकों से काम करते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि स्कूल प्रशासन और सरकार जानबूझ कर हमें उकसाने वाले कदम उठा रही है।

सभा ने अखनूर के नागरिकों से यह भी अपील की कि जो पुराना स्टील ब्रिज युवाराज करण सिंह के नाम पर था, उसका नाम पुनः उसी रूप में बहाल किया जाए। साथ ही सभा ने मांग की कि जहां से डोगरा राज की शुरुआत हुई थी, वहां महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा भी स्थापित की जाए। सभा के इस कार्यक्रम में केपी सिंह, जिदो सिंह, राहुल लंगर, सुशील शर्मा सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub