युवा राजपूत सभा ने डिवकॉम रमेश कुमार से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
जम्मू, 20 दिसंबर (हि.स.)। युवा राजपूत सभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह विक्की के नेतृत्व में वाईआरएस के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू में उनके कार्यालय में डिवकॉम जम्मू रमेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान जम्मू टीम वाईआरएस ने जम्मू प्रांत के लोगों की समस्याओं के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें विक्की ने नो रोड नो टोल आंदोलन के बारे में चर्चा की।
विक्की ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जम्मू के लोगों की मांगों की सिफारिश नहीं की है क्योंकि प्रशासन ने सरोर टोल प्लाजा के मुद्दे को हल करने का वादा किया था। लेकिन वह अब मांग को पूरा करने में विफल रहा है। सड़क की वर्तमान स्थिति खराब है। पिछले कुछ दिनों में कई दुर्घटनाएं हुई है जिनमे कई लोग हताहत हुए हैं लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया।
पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह हैप्पी ने भी जम्मू की अपराध स्थिति के बारे में चर्चा की और प्रशासन से जीनियस मामलों में गन लाइसेंस जारी करने की अपील की, संस्थापक सदस्य राजिंदर सिंह ने भी जम्मू-कश्मीर के मंदिरों के बारे में चर्चा की और अपील की कि पवित्र दिनों में प्रशासन को शराब और मांस की दुकानें बंद करनी चाहिए। डिवकॉम ने इन सभी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।