वृक्षारोपण कर युवाओं ने मनाया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
वृक्षारोपण कर युवाओं ने मनाया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस


कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस नेता चौधरी दिव्या आकाश ने युवा साथियों के साथ 250 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

युवा कांग्रेस नेता चौधरी दिव्या आकाश ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस पर पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान चलाकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर में कम से कम पंच पौधे जरुर लगाएं ताकि आने वाले समय में वातावरण शुद्ध किया जा सके और ग्लोबल वार्मिंग का असर कम हो सके। उन्होंने कहा कि सजावटी और खाद्य पौधे लगाकर हम एक स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देकर अपने आसपास की सुंदरता और पारिस्थितिक स्वास्थ्य को बढ़ा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story