युवा वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एनसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की

युवा वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एनसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की
WhatsApp Channel Join Now
युवा वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एनसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की


जम्मू, 4 मई (हि.स.)। शनिवार को युवा वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के अतिरिक्त महासचिव अजय सढोत्रा और जेकेएनसी जम्मू के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता से मुलाकात की। जेकेएनसी स्टूडेंट विंग के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र में युवाओं और व्यापक समुदाय के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बैठक के दौरान युवा वकीलों ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रदेश में व्याप्त महत्वपूर्ण चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रशासन अपने वादों को पूरा करने में विफल रहा है जिससे जनता में निराशा की भावना पैदा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि सुसंगत युवा-केंद्रित नीतियों का अभाव और अपराध दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है।

अजय सढोत्रा ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में भाजपा को असमर्थ बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में युवाओं का भविष्य अंधकारमय है। उन्होंने परिवर्तनकारी नेतृत्व की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया जो क्षेत्र के युवाओं के कल्याण और आकांक्षाओं को प्राथमिकता दे।

वहीं रतन लाल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान प्रशासन की नीतियों से समाज के सभी वर्गों के लोग प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उच्च शिक्षित युवा पीड़ित हैं और सरकार इस तथ्य को जानने के बावजूद मूकदर्शक की तरह देख रही है कि यह केंद्र शासित प्रदेश देश के बाकी हिस्सों की तुलना में बेरोजगारी के मामले में शीर्ष पर है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी संसदीय चुनावों में इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट और समर्थन देकर केंद्र में सरकार बदलना समय की मांग है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story