वाईएनसी ने तेज पाल सिंह को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया

वाईएनसी ने तेज पाल सिंह को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया
WhatsApp Channel Join Now
वाईएनसी ने तेज पाल सिंह को वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया


जम्मू, 8 जून (हि.स.)। सरदार तेजिंदर पाल सिंह (अमन) जिला अध्यक्ष वाईएनसी जम्मू शहरी ने शनिवार को शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में सरदार तेज पाल सिंह को वाईएनसी 58 दशमेश नगर डिगियाना जम्मू का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया। एजाज जान प्रांतीय अध्यक्ष वाईएनसी जम्मू प्रांत और पूर्व विधायक की सिफारिश पर उन्हें यह पद सौंपा गया है।

इस अवसर पर सरदार तेजिंदर पाल सिंह जिला अध्यक्ष जम्मू शहरी युवा जेकेएनसी ने कहा कि भाजपा ने अपने खोखले वादों से लोगों को बेवकूफ बनाया है और अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को आज एहसास हो गया है कि भगवा पार्टी ने उनके साथ पूरी तरह से विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में लोगों को बिना किसी गलती के बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने वाईएनसी कैडर से आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए जिला जम्मू शहरी के सभी वार्डों में बैठकें आयोजित करने की अपील की। इस अवसर पर नीतीश गोस्वामी और मुजामिल मलिक प्रांतीय सचिव जम्मू भी पर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story