वाईएनसी नेताओं ने की बैठक
जम्मू, 17 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की युवा शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष एजाज जान ने जम्मू के शेर-ए-कश्मीर भवन में जिला सांबा से पार्टी की युवा शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक 21 जुलाई को पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के साथ होने वाले आगामी एक दिवसीय सम्मेलन की तैयारी के लिए आयोजित की गई थी।
बैठक के दौरान वाईएनसी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हमीद चौधरी ने एम्स विजयपुर में स्थानीय रोजगार की कमी सहित वर्तमान प्रशासन के तहत स्थानीय युवाओं के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों पर प्रकाश डाला। एजाज जान ने युवाओं को समाज की रीढ़ बताते हुए इन मुद्दों को संबोधित करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और वर्तमान शासन की नीतियों की आलोचना की।
जान ने वाईएनसी कार्यकर्ताओं से सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने का आग्रह किया और इसे युवा अधिकारों को पुनः प्राप्त करने और एक उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक आंदोलन बताया। वाईएनसी सदस्यों ने इन चुनौतियों से निपटने और जम्मू-कश्मीर के युवाओं की बेहतरी के लिए काम करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।