साइबर पुलिस ने बडगाम में ऑनलाइन धोखाधड़ी में खोए 18.87 लाख रुपये बरामद किए, 52 चोरी हुए फोन का पता लगाया

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 04 दिसंबर (हि.स.)। साइबर पुलिस बडगाम ने बढ़ते साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, अक्टूबर और नवंबर 2025 के दौरान अलग-अलग ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में खोए हुए 15,87,593 रुपये सफलतापूर्वक रिकवर किए हैं। यूनिट को सीआईईआर पोर्टल के ज़रिए लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत के 52 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन रिकवर करने के लिए भी सम्मानित किया गया।

बयान के अनुसार रिकवर की गई रकम यूपीआई धोखाधड़ी, नकली सोशल मीडिया डील, ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्कैम, धोखाधड़ी वाले लोन ऐप, ओटीपी का गलत इस्तेमाल और फर्जी इन्वेस्टमेंट ऑफर से जुड़ी शिकायतों से जुड़ी थी। तेजी से कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने संदिग्ध ट्रांजैक्शन को रोक दिया, बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों के साथ कोऑर्डिनेट किया और समय पर रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल फुटप्रिंट को ट्रैक किया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नागरिकों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने, सेंसिटिव जानकारी शेयर करने से बचने और संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story