यासर चौधरी ने बनी लोहाई मल्हार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
यासर चौधरी ने बनी लोहाई मल्हार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की


कठुआ, 11 जुलाई (हि.स.)। अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष यासर चौधरी ने कहा है कि कठुआ में भारतीय सेना पर हमले के बाद बनी, लोहाई मल्हार और बसोहली में लोग आतंकवादियों के कारण लगातार डर के साए में जी रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यासर ने कहा कि लोग उनके संपर्क में हैं और उन्हें आतंकियों से सुरक्षा की चिंता है और लोग भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों से अपने इलाकों में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों के बाद बानी, लोहाई मल्हार और बसोहली में लोगों में डर व्याप्त हो गया है, जिसे अधिकारियों द्वारा आतंक प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करके संबोधित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कठुआ के पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा ग्राम स्तरीय समितियों का गठन और सुदृढ़ीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षा बलों के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story