कुश्ती में मानसिक शक्ति, धीरज और वापसी की क्षमता जरूरी है: कर्नल महान
जम्मू, 17 जून (हि.स.)। कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र में मनाया जाने वाला वार्षिक छिंज मेला सोमवार को महानपुर में बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कर्नल महान सिंह (सेवानिवृत्त), डीडीसी अध्यक्ष कठुआ द्वारा उद्घाटन किए गए इस कार्यक्रम में 5,000 से अधिक दर्शक, आयोजक और उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक पहलवान शामिल हुए। दिन का मुख्य आकर्षण शीर्ष पहलवानों पुणे (महाराष्ट्र) के हिंद केसरी मोहिंदर गायकवाड़ और जम्मू के जम्मू कश्मीर केसरी अमीन बेनिया के बीच अंतिम मुकाबला था। कुश्ती कौशल, अद्वितीय शक्ति और सहनशक्ति के उल्लेखनीय प्रदर्शन में मोहिंदर गायकवाड़ ने अमीन बेनिया को हराया।
इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल महान सिंह ने सोनू गुप्ता की अध्यक्षता वाली स्थानीय छिंज प्रबंधन समिति द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था और सुचारू संचालन की सराहना की। उन्होंने शारीरिक और मानसिक फिटनेस बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों और अन्य खेलों में स्थानीय युवाओं की भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। कर्नल महान ने कहा कुश्ती के खेल में मानसिक शक्ति के साथ-साथ धीरज और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वापसी करने की क्षमता की आवश्यकता होती है। उन्होंने युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से इन गुणों को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।