विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया
जम्मू, 6 जून (हि.स.)। स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के निरंतर प्रयास में, भारतीय सेना ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान सह निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम किश्तवाड़ जिले के सोंदर गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में हुआ।
इस कार्यक्रम में कुल 67 छात्रों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के मुद्दों के बारे में शिक्षित करना और पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके ज्ञान और पर्यावरणीय कारणों के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए पुरस्कार दिए गए।
इस कार्यक्रम में एक शैक्षिक सत्र भी शामिल था, जिसमें छात्रों ने मरुस्थलीकरण से निपटने के महत्व और भूमि को बहाल करने और स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने में वनीकरण की भूमिका के बारे में सीखा। इस सत्र में पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण आवश्यकता और इसे प्राप्त करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर प्रकाश डाला गया।
इस पहल को स्थानीय समुदाय ने खूब सराहा और निवासियों और समुदाय के नेताओं ने भारतीय सेना के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसी पहल समाज के बेहतर भविष्य के निर्माण में प्रेरणा और योगदान देती रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।