विश्व पर्यावरण दिवस मनाया, लगाए पौधे
जम्मू, 5 जून (हि.स.)। डोगरा डिग्री कॉलेज की एनसीसी इकाई ने इको-वॉरियर क्लब डीडीसी के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के उपलक्ष्य में पर्यावरण पर पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। पहला कार्यक्रम पौधारोपण अभियान था जो कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया था जहां कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और इको-वॉरियर क्लब, डीडीसी के इको-वॉरियर्स ने संयुक्त रूप से 50 से अधिक स्थानीय पेड़ों के पौधे लगाए ताकि पर्यावरण में स्थानीय वनस्पतियों के साथ और अधिक हरियाली आ सके।
एनसीसी कैडेट्स और इको-वॉरियर्स ने जम्मू और कश्मीर के पौधों की स्थानीय प्रजातियों के संरक्षण के लिए स्थानीय वनस्पतियों के पौधे लगाए। दूसरी गतिविधि में, कॉलेज की एनएसएस इकाई ने प्रिंसिपल डॉ. बेला ठाकुर के मार्गदर्शन में एक ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाना था। इस वर्ष का विषय भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता था।
ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आयोजित की गई थी। क्विज़ में 10 प्रश्न शामिल थे, जिसमें विषय के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया था, जिसमें मरुस्थलीकरण के कारण और प्रभाव, भूमि बहाली के तरीके और सूखे से निपटने की क्षमता बढ़ाने की रणनीतियाँ शामिल थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।