एसएमवीडीयू में विश्व उद्यमी दिवस मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
एसएमवीडीयू में विश्व उद्यमी दिवस मनाया गया


जम्मू, 22 अगस्त (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्कूल ने इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन काउंसिल (आईआईसी) के सहयोग से छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम के साथ विश्व उद्यमी दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन एसएमवीडीयू के सहायक प्रोफेसर डॉ वरुण दत्ता, डॉ संजय शर्मा और डॉ राजीव कुमार ने किया था।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जेकेईडीआई में सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड बिजनेस मॉडलिंग के सहायक प्रबंधक सौरभ मेंगी और जेकेईडीआई की सहायक फैकल्टी शिवानी शर्मा द्वारा दिए गए विशेषज्ञ व्याख्यान थे। उनकी बातचीत जेकेईडीआई द्वारा प्रदान की गई स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम में नवीनतम नीतियों और अवसरों पर केंद्रित थी।

इस मौके पर प्रो. आरके मिश्रा, छात्र कल्याण के डीन, प्रो. बलबीर सिंह, शैक्षणिक मामलों के डीन, और आईआईसी के संयोजक डॉ. संजीव आनंद ने भी सभा को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में नवाचार और उद्यमशीलता के महत्व पर बल दिया। इस कार्यक्रम में डॉ. विनीत त्यागी, डीन (आर एंड डी), डॉ. यतिष्ठ आनंद, प्रमुख, स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डॉ. संजय मोहन, एसएमवीडीयू में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी के. के. भाटिया, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। छात्रों ने जेकेईडीआई के माध्यम से स्टार्ट-अप और नवाचारों के लिए उपलब्ध विभिन्न नीतियों और समर्थन तंत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story