बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू में विश्व कार्टूनिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू में विश्व कार्टूनिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया


जम्मू, 5 मई (हि.स.)। बीएसएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जम्मू में प्राचार्य डॉ. एस.के. शुक्ला के मार्गदर्शन में विश्व कार्टूनिस्ट दिवस उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। स्कूल के इतिहास में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने जनसंख्या, पर्यावरण, नशा, राजनीति जैसे विविध विषयों पर कार्टून बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में इन कार्टूनों की एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से देखा और सराहा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार और दृष्टिकोण अभिव्यक्त करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस मनाने की इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा और सभी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचार की मुक्तकंठ से सराहना की। वरिष्ठ शिक्षिका दिव्या महाजन ने विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बधाई दी और उन्हें रचनात्मकता की इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हम उन्हें अपने आप को अभिव्यक्त करने और अपनी कला दिखाने का मंच प्रदान कर पा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story