बीएसपी के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिन मनाया गया



सांबा, 15 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश राज वर्मा की देखरेख में विजयपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर जम्मू कश्मीर प्रभारी एवं पूर्व सांसद राजाराम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।इस मौके पर उन्होंने वहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम जी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने कांशीराम जी को श्रद्धांजलि दी और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। बहुजन समाज पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी राजा राम ने कहा कि कांशीराम एक ऐसे नेता थे जो हर एक की मदद करते थे चाहे वह गरीब और लाचार हो कोई भी हो। उन्होंने कहा कि पहले लोग छुतशात करते थे लेकिन कांशीराम ने लोगों को जागरूक किया और कहा कि हम सब एक हैं आज बहुजन समाज पार्टी देश में चल रही है यह उन्हीं की ही देन है।क्योंकि उनका हर कार्यकर्ता हर राज्य में सक्रिय है। इस मौके पर उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कांशीराम जी को हम कभी नहीं भुला सकते हैं।क्योंकि उन्होंने देश के विकास के लिए बहुत कुछ किया और भाईचारा और एकता का संदेश दिया।इसलिए आज पूरा देश काशीराम जी को याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और उनके नक्शे कदम पर चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story