सेक्टर-6 गंग्याल में गली व नाली के कार्य को शुरू किया

सेक्टर-6 गंग्याल में गली व नाली के कार्य को शुरू किया
WhatsApp Channel Join Now
सेक्टर-6 गंग्याल में गली व नाली के कार्य को शुरू किया


जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने आरएस पुरा-जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-6 गंग्याल में गली व नाली के कार्य को शुरू किया। इस विकास कार्य में गली व नाली के निर्माण के साथ नालियों पर लोहे की ग्रेटिंग लगाने के कार्य को जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की देखरेख में किया जाएगा।

इस अवसर पर बलोरिया ने विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि इन विकास कार्यों के होने के बाद आमजन को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नालियों-गलियों का निर्माण व अन्य विकास कार्य क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग थी जो की अब पूरी हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि नालियों पर ग्रेटिंग लगाने के बाद पॉलीथिन नाले में नहीं जाएगी जिससे नाली साफ रहेगी और सड़क भी चौड़ी होगी जिससे वाहनों की आवाजाही आसान होगी। बलोरिया ने कहा कि गंग्याल क्षेत्र में पिछले साढ़े 5 वर्षों में अनगिनत विकास कार्य कराए गए जिसके परिणामस्वरूप लोकसभा चुनाव में वार्ड 56 गंग्याल के लोगों ने भाजपा पार्टी को बढ़चढ़कर वोट किया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते विकास कार्य कुछ समय के लिए रुक गए थे लेकिन अब फिर से क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम जम्मू के लोगों को टिकाऊ विकास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता से जुड़ा हुआ है और जिन कार्यों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है ताकि जनता की समस्याओं का हल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि आखिरी कतार में आखिरी व्यक्ति लाभान्वित हो हम ऐसा प्रयास कर रहें। बलोरिया ने कहा कि क्षेत्र में सभी सरकारी योजनाएं उनके दरवाजे पर सार्वजनिक रूप से पहुंचेंगी और वह इसके लिए काम कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने बलोरिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह साफ-सफाई, बिजली, पानी संबंधी समस्याओं का समाधान कर रहे है, आज तक हमने जो भी कार्य के लिए कहा वो हुए हैं। इस मौके पर रंजीत सिंह, राकेश संग्राल, शमशेर कुमार (शेरी), राजिंदर सिंह (पोपी), सुरेंद्र सिंह, दर्शन कुमार, पिंका शर्मा, पंजाब सिंह, बचन लाल भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story