हम आंदोलनकारी छात्रों को अकेला नहीं छोड़ेंगे: आगा रूहुल्लाह
श्रीनगर, 27 दिसंबर (हि.स.)। सांसद आगा रूहुल्लाह ने शनिवार को कहा कि वह आंदोलनकारी छात्रों को अलग-थलग महसूस नहीं करने देंगे और उन्होंने हर मंच पर उनके मुद्दे को उठाने की कसम खाई। अधिकारी के अनुसार खानसाहिब बडगाम में अवामी दरबार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आगा रूहुल्लाह ने कहा कि अगर सरकार आरक्षण मुद्दे पर लंबित निर्णय पर छात्रों को विश्वास में लेने में विफल रहती है तो मैं उनके विरोध में शामिल होने में संकोच नहीं करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों के सामने एक सरल और सीधी मांग की है- छात्रों के साथ जुड़ना और उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया की स्थिति से अवगत कराना। उन्होंने कहा कि छात्रों से बात करें उन्हें बताएं कि क्या निर्णय लिए गए हैं फ़ाइल की स्थिति क्या है।
अगर गोपनीयता की शपथ के तहत कुछ आता है तो उन विवरणों का खुलासा न करें लेकिन कम से कम छात्रों को विश्वास में लें। रुहुल्ला ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि उन्होंने बार-बार अधिसूचनाओं और देरी के कारण छात्रों में निराशा पैदा की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनसे बात भी नहीं कर सकती तो मैं इन छात्रों को अकेला नहीं रहने दूंगा। अगर वे चाहते हैं कि कोई उनके लिए बोले तो मैं इसके लिए तैयार हूं और पूरा समर्थन दूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

