पंचायत चालोग में महिला मतदाताओं को किया जागरूक
कठुआ, 18 सितंबर (हि.स.)। महिलाओं के बीच मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पंचायत चलोग ब्लॉक डुग्गन बनी में एक व्यापक महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल अधिकारी रविंदर कौर और आदित्य कृष्ण डोगरा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में चुनावी भागीदारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, विशेष रूप से महिलाओं द्वारा मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के महत्व पर जोर दिया गया। नोडल अधिकारी रविंदर कौर ने लोकतंत्र को मजबूत करने में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया, जबकि नोडल अधिकारी आदित्य कृष्ण डोगरा ने डाक मतपत्र और घरेलू मतदान की प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जोकि विशेष रूप से गतिशीलता समस्याओं वाले व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन की गई है।
शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई जो अपने मतदान अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा में शामिल हुईं। प्रतिभागियों ने समुदाय की अन्य महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करके आगामी चुनावों में योगदान देने के लिए भी अपना उत्साह व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।