महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज
सांबा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विजयपुर थाना अंतर्गत नंदपुर की रहने वाली 25 वर्षीय आरती देवी पत्नी गुरदीप सिंह की गत रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या की साजिश करार दिया है।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया उसके बाद शव रामगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतका के भाई लब चौधरी, सुमीत चौधरी ने मायके वालों को सूचित किया जिसके बाद मायके वाले भी आनंन फानन में वहां पहुंचे और उन्होंने जब आरती देवी को देखा तो उन्होंने कहा कि उसकी हत्या ससुराल वालों ने ही की है उसके बाद डॉक्टरों और पुलिस की देखरेख में आरती देवी का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद आरती देवी का शव घर वालों को सौंप दिया।
वहीं आरती देवी के भाई लब चौधरी, सुमीत चौधरी आदि ने मायके वालों ने आरोप लगाया है कि हमारी बहन की ससुराल वालों ने ही हत्या की है। क्योंकि पहले भी घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था और हम लोगों को बताती थी कि यह मेरे साथ झगड़ा करते हैं। उसी के चलते हम लोगों को पूरा यकीन है कि आरती देवी को इन्हीं ने मारा है।
आरती की दो लड़कियां हैं एक का नाम काव्य चौधरी उम्र पांच साल और दूसरी का नाम नव्या चौधरी उम्र तीन साल है । आरती देवी के भाई लव चौधरी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हम लोगों को इंसाफ दिया जाए और इसकी पूरी जांच की जाए। वहीं इस संबंध में एसएसपी सांबा बेनाम तोश ने बताया कि रामगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरती देवी को पुरा इंसाफ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।