महिलाएं पीएम मोदी के विकसित भारत दृष्टिकोण की सबसे बड़ी समर्थक : कविंद्र
जम्मू, 23 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को सबसे ज्यादा स्वीकार करती हैं और यही कारण है कि यह वर्ग पूरे दिल से भाजपा का समर्थन कर रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता गुरदासपुर संसदीय सीट के प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो काम किया है, उससे समाज के इस वर्ग को विश्वास हो गया है कि कोई अन्य पार्टी नहीं है जो उन चीजों को पूरा कर सके जो मोदी सरकार ने हासिल की है।
गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं ने भाजपा सरकार में अटूट विश्वास दिखाया है और आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं, जिससे भगवा पार्टी को निर्वाचन क्षेत्र में अधूरे कार्यों को पूरा करने के अलावा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक और मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है और देश की समृद्धि के लिए एक संपूर्ण खाका प्रस्तुत करता है। सभी भारतीयों विशेषकर महिलाओं का समर्थन प्राप्त यह दृष्टिकोण अमृत काल के दौरान भारत के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।