श्रीनगर में झेलम में कूदने के बाद महिला को बचाया गया
Apr 8, 2025, 20:27 IST
WhatsApp Channel
Join Now
श्रीनगर, 08 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार को श्रीनगर में बुदशाह पुल से एक महिला ने झेलम नदी में छलांग लगा दी जिसके बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल(एसडीआरएफ) ने बचाव अभियान शुरू किया।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद, एसडीआरएफ कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नदी से सफलतापूर्वक बाहर निकाला।
उसे तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
महिला के इस कदम के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता