पूंछ जिला अस्पताल में महिला ने सामान्य प्रसव से तीन बच्चों को जन्म दिया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 4 दिसंबर (हि.स.)।

राजसूखदेव सिंह जिला अस्पताल पूंछ में आज एक दुर्लभ और खुशी भरा चिकित्सीय मामला सामने आया जब मंडी चकरा की निवासी रुबिना कोसर ने तीन स्वस्थ बच्चों कृ दो लड़के और एक लड़की कृ को सामान्य प्रसव के माध्यम से जन्म दिया।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शफीक चैहान ने बताया कि मां और तीनों नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें निरंतर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने पूरे प्रसव के दौरान विशेष सावधानी और दक्षता के साथ उपचार सुनिश्चित किया।

प्राकृतिक रूप से ट्रिपलेट्स का जन्म काफी दुर्लभ होता है जिसके चलते यह शुभ समाचार परिवार व समुदाय में खुशी का माहौल लेकर आया है। अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ ने मां और परिवार को इस सुखद क्षण पर बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story