सरकारी स्कूलों में शीतकालीन शिक्षण सत्र फिर से शुरू

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 13 जनवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन शिक्षण सत्र शुरू करने का निर्णय लिया। स्कूल शिक्षा निदेशालय कश्मीर ने एक आदेश में कहा कि यह निर्णय मौजूदा शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर छात्रों के बीच विषय-विशिष्ट शिक्षण अंतराल को दूर करने के उद्देश्य से लिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि इस विषय पर पहले दिए गए मौखिक निर्देशों के क्रम में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार सरकारी स्कूलों में शीतकालीन शिक्षण सत्रों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। डीएसईके ने कहा कि शीतकालीन शिक्षण सत्र विशेष रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित किए जाएंगे शैक्षणिक आवश्यकताओं और योग्य शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर।

आदेश में आगे कहा गया है कि शीतकालीन शिक्षण केंद्र केंद्रीय स्थानों पर स्थित और आसानी से पहुंच योग्य विद्यालयों में स्थापित किए जाएंगे ताकि संबंधित क्षेत्रों के अधिकतम विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। निदेशालय ने आगे कहा कि उन संस्थानों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story