धर्मार्थ ट्रस्ट 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ‘रथ यात्रा’ का आयोजन करेगा

WhatsApp Channel Join Now
धर्मार्थ ट्रस्ट 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ‘रथ यात्रा’ का आयोजन करेगा


जम्मू, 22 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट, सनातन धर्म सभा और धार्मिक युवक मंडल के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 24 अगस्त को भव्य रथ यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। जम्मू में ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आर.एस. लंगेह (सेवानिवृत्त) ने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में जम्मू क्षेत्र के सभी कोनों से भक्त और उत्साही लोग भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण की जयंती पर पूजा-अर्चना करने के लिए एकत्रित होंगे। रथ यात्रा भक्तों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह की शुरुआत एक आकर्षक रथयात्रा से होगी जिसमें श्री कृष्ण और राधा की मूर्तियों को ले जाने वाले सुंदर सुसज्जित रथ को मंदिर नगरी की सड़कों से घुमाया जाएगा। जुलूस में युवा और वृद्ध दोनों उत्साही प्रतिभागी शामिल होंगे जो भक्ति गीत और मंत्र गाते हुए प्रेम, करुणा और सद्भाव का संदेश फैलाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि शोभा मूर्ति पूजन समारोह 24 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे श्री रघुनाथजी मंदिर, जम्मू में होने वाला है। इसके बाद रथ पूजन और ध्वजारोहण समारोह शाम 4:00 बजे शुरू होगा।

उन्होंने रथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए सनातन धर्म सभा, धार्मिक युवक मंडल, जिला प्रशासन जम्मू और पुलिस विभाग का भी आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार शर्मा (आईपीएस सेवानिवृत्त) ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा कुछ बदलाव के साथ पारंपरिक मार्ग पर ही चलेगी। रथ यात्रा ऐतिहासिक श्री रघुनाथजी मंदिर से शुरू होकर वीर मार्ग - शहीदी चौक - राजिंदर बाजार - कनक मंडी - सिटी चौक - पुराना अस्पताल रोड - पुरानी मंडी - लिंक रोड - जैन बाजार - चौक चबूतरा - पक्का डंगा - मोती बाजार - गीता भवन - रणवीरेश्वर मंदिर - शालामार रोड - सिटी चौक और रघुनाथ बाजार सहित विभिन्न बाजारों से होते हुए अंत में श्री रघुनाथ जी मंदिर में समाप्त होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story