वन्यजीव विभाग ने एक तेंदुए को पकड़ा
जम्मू 10 अक्टूबर (हि.स.)। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के बनिहाल इलाके में एक तेंदुए को गुरूवार को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ बुधवार रात को रामबन जिले के हलीमिदन गांव में विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया था। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बनिहाल शहर के आसपास एक दर्जन से अधिक भेड़ों और मवेशियों को मार डाला था जिससे स्थानीय लोगों में डर फैल गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।