व्हाइट नाइट कोर ने अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया
जम्मू, 1 जून (हि.स.)। व्हाइट नाइट कोर ने 1 जून, 1972 को अपनी स्थापना के बाद से बहादुरी और उत्कृष्टता के एक शानदार इतिहास को याद करते हुए अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल जेएफआर जैकब इसके पहले जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग थे। नगरोटा में मुख्यालय वाली यह कोर जम्मू और कश्मीर में पीर पंजाल के दक्षिण में एक दृढ़ रक्षक रही है, जिसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और भीतरी इलाकों के कुछ हिस्सों में परिचालन नियंत्रण बनाए रखने में उत्तरी कमान के भीतर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वर्तमान जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा, एवीएसएम, एसएम ने परिचालन और प्रशासनिक कार्यों में उनके असाधारण मानकों के लिए आवाम और सभी रैंकों की हार्दिक सराहना की। जीओसी ने 'अश्वमेध शौर्य स्थल' पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन बहादुरों को सम्मानित किया जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है।
लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने काउंटर इंसर्जेंसी और काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन सहित सभी ऑपरेशनों में कोर के सराहनीय प्रदर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सैनिकों से व्हाइट नाइट कोर की भावना को मूर्त रूप देते हुए अत्यंत व्यावसायिकता और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों को जारी रखने का आह्वान किया। 52वां स्थापना दिवस न केवल पिछली उपलब्धियों का जश्न है, बल्कि पेशेवर उत्कृष्टता और अटूट कर्तव्य के प्रति कोर की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।