चूड़ामणि संस्कृत संस्थान में साप्ताहिक योग शिविर संपन्न

चूड़ामणि संस्कृत संस्थान में साप्ताहिक योग शिविर संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
चूड़ामणि संस्कृत संस्थान में साप्ताहिक योग शिविर संपन्न


जम्मू, 1 जून (हि.स.)। चूड़ामणि संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में योगगुरु आचार्य विजयकृष्ण पराशर के मार्गदर्शन पर अनुष्ठित साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शनिवार सुबह बसोहली में आयोजित किया गया। आचार्य पराशर ने कहा कि योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह तीन मुख्य तत्वों पर बना है - गति, श्वास और ध्यान। योग से कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं जिनमें बेहतर मुद्रा, लचीलापन, शक्ति, संतुलन और शरीर की जागरूकता शामिल हैं।

इस दौरान गुरुकुल के प्राचार्य डॉ सौम्य रञ्जन महापात्र ने कहा कि योग का मुख्य उद्देश्य है शरीर, मन और विचारों को एकीकृत करना ताकि अच्छे उद्देश्यों के लिए काम किया जा सके। आधुनिक जीवन शैली बीमारियों को जन्म देती है, जो ज्यादातर खराब खान-पान, भारी दैनिक दिनचर्या और वायु और जल प्रदूषण के कारण होती हैं, जो मानव शरीर को आसानी से प्रभावित करती हैं। योग शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विश्व की प्राचीनतम प्रणाली है। शताब्दियों से भारत में योगियों, ऋषियों एवं मनीषियों द्वारा योग का अभ्यास किया गया है। जिसके द्वारा जीवन के परम लक्ष्य कैवल्य; मोक्षद्ध को प्राप्त किया जाता है।

आचार्य मेघराज आत्रेय ने कहा कि योगविद्या से मानसिक शान्ति एवं शारीरिक संतुलन का दिव्य प्रभाव बना रहता है, इससे मेरुदण्ड में लचीलापन एवं स्नायुतन्त्रा में निरन्तर बृद्धि होने लगती है, इससे शनैः-शनैः मूलाधरादि षट्चक्रभेदन भी होने लगता है। योगासन क्रिया अन्य व्यायामादि क्रियाओं से निरन्तर भिन्न है। क्योंकि योगक्रियाओं में श्वास-प्रणाली को केन्द्रित कर योगाभ्यास किया जाता है। इस कार्यक्रम में चूड़ामणि संस्कृत संस्थान की और से आचार्य पराशर को योग ऋषि सम्मान एवं आचार्य आत्रेय को संस्कृत गौरव सम्मान में सम्मानित किया गया। उत्सव में सभी विद्यार्थियों के साथ आचार्य शशिनाथ उपाध्याय, आचार्य साहिल शर्मा एवं गुरुकुल के प्रबंधक आचार्य महेन्द्र उपाध्याय, नितिन दोबलिया, रमण शर्मा, निर्मला मनकोटिया, अमित मनकोटिया, अर्जुन शर्मा तथा बसोहली के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story