चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का जम्मू पुलिस ने किया भंडाफोड़

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू शहर में शादी समारोहों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का जम्मू पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से आरोपियों को दबोचते हुए नकदी सोना और हीरे के जेवरात समेत करीब 20 लाख रुपए से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी साऊथ जम्मू अजय शर्मा ने बताया कि जम्मू पुलिस द्वारा अपराधों पर लगाम कसने के लिए ऑप्रेशन अवतार ऑप्रेशन मेघदूत और ऑप्रेशन चक्रव्यूह चलाए जा रहे हैं। इन्हीं अभियानों के तहत शादी समारोहों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। शादी के सीजन का फायदा उठाते हुए चोर गिरोह जम्मू के नामी मैरिज हॉलों में सक्रिय था। यह गिरोह पहले रेकी करता फिर अच्छे कपड़ों में बच्चों और बुजुर्गों के साथ शादी में शामिल होकर शगुन के दौरान रखे गए गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो जाता था। वारदात के बाद आरोपी ट्रेन बदल-बदल कर मध्य प्रदेश भाग जाते थे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

पुलिस स्टेशन गंग्याल में दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 119 और 121 के तहत जम्मू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी और काड़िया गांवों से चोरी का सामान बरामद किया। इसमें 7.20 लाख की नकदी एक सोने का सैट और एक डायमंड रिंग बरामद की गई जिसकी कुल कीमत करीब 13.5 लाख आंकी गई है। वहीं पुलिस स्टेशन छन्नी हिम्मत क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 1 लाख की नकदी एक सोने का सैट और भारी सोने के कड़ों सहित चांदी के गहने बरामद किए जिसकी कुल कीमत करीब 6-7 लाख के आसपास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story